India Ground Report

Chandigarh : ऑनलाइन ‘शिक्षक डायरी’ भरने से कन्नी काट रहे अध्यापक

निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को लगाई फटकार

चंडीगढ : (Chandigarh) राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाई के तौर-तरीके और आनी दिनचर्या का ऑनलाइन शिक्षक डायरी में उल्लेख करने से अध्यापक कन्नी काट रहे हैं। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों की लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई है। निदेशालय ने स्पष्ट हिदायत जारी की है कि शिक्षकों से ऑनलाइन शिक्षक डायरी भरवाना सुनिश्चित किया जाए।

विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने राज्य के शिक्षकों को एमआईएस (मैनेजमेंट इंफोर्मेशन सिस्टम) पोर्टल पर ऑनलाइन शिक्षक डायरी भरने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस ऑनलाइन शिक्षक डायरी में शिक्षकों को विद्यार्थियों को कराई गई पढ़ाई और पढ़ाने के तौर-तरीकों का उल्लेख करना होगा। मगर, ज्यादातर शिक्षक ऑनलाइन शिक्षक डायरी भरने से कन्नी काट रहे हैं। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने नाराजगी जताते हुए डीईओ औ डीईईओ को निर्देश जारी किए हैं कि शिक्षा निदेशालय के आदेशों को शिक्षक गंभीरता से नहीं ले हैं और 9 अप्रैल से शिक्षक डायरी भरने की अनिवार्य की गई है, लेकिन शिक्षक डायरी नहीं भर रहे हैं।

शिक्षा निदेशालय ने अपने निर्देशों में स्पष्ट किया है कि डेली डायरी हर शिक्षक के लिए अनिवार्य होगी। अगर किसी शिक्षक की चुनाव, परीक्षा या अन्य किसी काम में ड्यूटी लगी है तो उसे भी पोर्टल पर अपडेट करना होगा। अगर शिक्षक किसी भी तरह के अवकाश पर है तो उसे भी अपडेट करना जरूरी होगा। किसी अन्य सरकारी कार्य में ड्यूटी की वजह से डायरी अपडेट करने में होने वाली देरी पर संबंधित शिक्षक को ड्यूटी पर लौटने के पंद्रह दिनों के भीतर डायरी अपडेट करने की अनुमति दी जाएगी।

Exit mobile version