India Ground Report

Chandigarh : पाकिस्तान से भेजी गई 30 किलोग्राम हेरोइन पंजाब पुलिस ने बरामद की

चंडीगढ़ : (Chandigarh) पंजाब पुलिस ने अमृतसर स्थित सीमावर्ती क्षेत्र से 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन पाकिस्तान से पंजाब भेजी गई थी। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने आज एक्स पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस साल नशीले पदार्थ की यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।

पुलिस महानिदेशक यादव के अनुसार, हेरोइन की यह खेप पाकिस्तान से भेजे गए ड्रोन के जरिए घरिंडा थाना क्षेत्र में गिराई गई। मुखबिर की सूचना पर अमृतसर देहात पुलिस ने हेरोइन को बरामद कर एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किया गया यह व्यक्ति लंबे समय से इस काम में शामिल बताया गया है। इस काले कारोबार में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में एक एफआईआर थाना घरिंडा में दर्ज की गई है।

Exit mobile version