
चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने अमृतसर में जी-20 की हो रही बैठकों के मद्देनजर शहर में ड्रोन और मानवरहित हवाई यानों की उड़ान पर रोक लगा दी है।
जी-20 की बैठक यहां 14 मार्च को शुरू हुई और 21 मार्च तक जारी रहेगी।
राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह प्रतिबंध जी-20 शिक्षा कार्यसमूह के बैठक स्थल, प्रतिनिधियों के निवास स्थल और उन रास्तों पर लागू होगा, जहां से वे गुजरेंगे।
बयान में कहा गया है, ‘‘अमृतसर पुलिस आयुक्तालय ने पूरे आयुक्तालय क्षेत्र में 14 मार्च से 21 मार्च तक ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी।’’
अमृतसर के पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने कहा कि बैठक स्थल, प्रतिनिधियों के निवास स्थल और उनकी आवाजाही के रास्ते को ‘रेड जोन’ घोषित किया गया है और इस क्षेत्र में ड्रोन की उड़ान पर रोक रहेगी।
गौरतलब है कि जी-20 के कई कार्यक्रम अमृतसर में हो रहे हैं, जिनमें विदेशी प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। शिक्षा को लेकर 15 से 17 मार्च तक मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जबकि 19-20 मार्च को श्रम पर एल-20 बैठक होगी।