India Ground Report

Chandigarh: अमृतसर के रतन खुर्द में चकमा देकर भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तान का नागरिक गिरफ्तार

चंडीगढ़:(Chandigarh) सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने रात को गश्त के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा से पाकिस्तान के एक नागरिक को दबोचा है। बीएसएफ के अनुसार, अमृतसर जिले के गांव रतन खुर्द से सटे इलाके में जवान गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति चकमा देते हुए कंटीले तार पार करके भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया। जवानों ने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान का नागरिक है। उसके पास से मोबाइल फोन, पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान पत्र, पेन ड्राइव और 175 रुपये ( पाकिस्तान की करेंसी) के साथ अन्य सामान्य सामान बरामद मिला है। बीएसएफ ने उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।

Exit mobile version