India Ground Report

Chandigarh : अब जांच के बगैर स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस पर नहीं मिलेगा सम्मान

चंडीगढ़ : हरियाणा में गणतन्त्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित करने के लिए जिला के विभागाध्यक्षों की सिफारिश की जांच करने के लिए सम्बन्धित उपायुक्त जिला स्तर पर एक समिति का गठन करेंगे। यह समिति सभी आवेदनों का निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त को अपनी सिफारिश सौंपेगी। इसके बाद ही संबंधित उपायुक्त स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस समारोह में अधिकतम 20 लोगों को पुरस्कृत करने की स्वीकृति देंगे।

मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने शुक्रवार को सभी मंडलायुक्तों और जिला उपायुक्तों को एक पत्र लिख कर गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन सम्मानित करने के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के दिन दिए जाने वाले पुरस्कारों की सूची को 10 अगस्त तक अन्तिम रूप देना होगा। इसी प्रकार गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में आवेदनों की अंतिम तिथि 10 जनवरी निश्चित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद पुरस्कारों की सूची को सभी उपायुक्त मुख्य सचिव कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद सभी पुरस्कार विजेताओं का चरित्र सत्यापन अनिवार्य रूप से पुलिस से कराया जाएगा।

Exit mobile version