India Ground Report

Chandigarh : गेहूं के सब्सिडी वाले बीजों के लिए आए एक लाख से अधिक आवेदन : खुड्डियां

चंडीगढ़ : पंजाब कृषि और किसान कल्याण विभाग को गेहूं के प्रमाणित बीजों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी हासिल करने के लिए राज्य के किसानों की तरफ से कुल एक लाख नौ हजार 240 आवेदन मिले हैं।

पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने रविवार को बताया कि विभाग के पोर्टल पर अब तक 8736.8 क्विंटल बीजों के 21 हजार 842 बिल अपलोड हो चुके हैं। बीजों के लिए प्रति किसान अधिक से अधिक 5 एकड़ (2 क्विंटल) क्षेत्रफल के लिए सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है। इसके इलावा सब्सिडी वाले बीज मुहैया करवाने में अनुसूचित जातियों, छोटे ( 2.5 से 5 एकड़) और सीमांत किसानों ( 2.5 एकड़ तक) को पहल दी जा रही है।

खरीफ के सीजन 2023-24 में प्रमाणित बीजों पर सब्सिडी बीजों की कुल लागत के 50 प्रतिशत या अधिक से अधिक 1000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से मुहैया करवाई जा रही है। किसान को बीज की खरीद पर सब्सिडी की रकम घटाने के बाद बची रकम ही अदा करनी पड़ेगी।

खुड्डियां ने आगे बताया कि सबसे अधिक आवेदन (11, 589) फाजिल्का जिले से प्राप्त हुये। इसके बाद संगरूर (9894), बठिंडा (9282), मुक्तसर साहिब (7261), पटियाला (6205), मानसा (6139) और फरीदकोट (6047) से आवेदन प्राप्त हुये हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को बढ़िया क्वालिटी के बीज मुहैया करवाने के लिए पूरी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और कृषि सेक्टर को लाभदायक बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

Exit mobile version