India Ground Report

Chandigarh: भारत ने अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान के दो ड्रोन मार गिराए, दो किग्रा हेरोइन बरामद

चंडीगढ़:(Chandigarh) सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सरहदपार से देश में ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स और हथियार भेजने के कदम को रोकते हुए कड़ा जवाब दिया है। बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार रात अमृतसर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान के दो ड्रोन को मार गिराया। एक ड्रोन को अमृतसर सेक्टर के धारीवाल और दूसरे को रत्न खुर्द एरिया में ढेर किया गया।

बीएसएफ के अनुसार शुक्रवार रात एक ड्रोन गांव धारीवाल के करीब मंडरा रहा था। उस पर निशाना साधकर फायरिंग की गई। फायरिंग के बीच ड्रोन की आवाज बंद हो गई। इसके बाद तलाश करने पर कुछ दूर पर यह ड्रोन मिला। इसके अलावा गांव रत्न खुर्द में रात 9ः55 बजे ड्रोन की हलचल नजर आई।

जवानों के फायर करने पर ड्रोन की आवाज बंद हो गई। यह खेतों में गिरा मिला। तलाशी लेने पर दो किलोग्राम हेरोइन मिली। इसे पीले रंग के पैकेट में पैककर ड्रोन के नीचे बांधा गया था। इस हेरोइन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।

Exit mobile version