चंडीगढ़:(Chandigarh) पूर्व पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। नवजोत सिद्धू ने अपने बेटे तथा होने वाली पुत्र वधु की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। सिद्धू परिवार की बहु इनायत रंधावा पटियाला की रहने वाली है। दोनों की सगाई हो चुकी है।
नवजोत सिद्धू ने बेटे की सगाई गंगा तट पर की है। तस्वीरों को शेयर करने के बाद सिद्धू ने लिखा है कि बेटा अपनी प्यारी मां की सबसे बड़ी इच्छा का सम्मान करता है…। इस शुभ दुर्गा-अष्टमी के दिन मां गंगा की गोद में, एक नई शुरुआत, हमारी होने वाली बहू इनायत रंधावा से परिचय। उन्होंने प्रॉमिस बैंड का आदान-प्रदान किया।
इनायत रंधावा के पिता पटियाला के प्रतिष्ठित परिवारों में से एक हैं। मनिंदर रंधावा आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। फिलहाल वह पंजाब डिफेंस सर्विस वेलफेयर डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर हैं।