India Ground Report

Chandigarh: शिक्षक की शिकायत से आहत छात्र ने की आत्महत्या

चंडीगढ़:(Chandigarh) संगरूर जिलेमें स्थित मेरिटोरियस स्कूल (Meritorious School) के 12वीं कक्षा के छात्र ने परीक्षा में नंबर कम आने पर सोमवार की रात हॉस्टल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। अध्यापक ने छात्र की पढ़ाई न करने की उसके परिजनों से शिकायत की थी।

जानकारी के अनुसार संगरूर लहरागागा के रहने वाला करण सिंह संगरूर के घाबदां में स्थित मेरिटोरियस स्कूल में बारहवीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम से अपने पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को देर शाम करण ने स्कूल के परिसर मे बने हॉस्टल में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर हॉस्टल का स्टाफ रूम ने मामले की जानकारी हॉस्टल अधिकारियों की दी गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

संगरूर पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि करण के पिता सुरेश पेशे से सब्जी बिक्रेता हैं। सुरेश सिंह ने पुलिस को बताया कि शाम करीब तीन बजे उन्हें करण की स्कूल टीचर का फोन आया था। टीचर ने बताया कि बेटे के पेपर में कम नंबर आए हैं, बेटे का ध्यान रखें। शिक्षक ने कहा था कि करण मन लगाकर पढ़ाई नहीं कर रहा है। अगर करण की परफॉर्मेंस ऐसी ही रही तो स्कूल उसे निकाल दिया जाएगा। करण ने भी पिता से बात की तो पिता ने उसे समझाया कि वह मन लगाकर पढ़ाई करें, जिसके बाद फोन बंद कर दिया। कुछ देर बाद स्कूल से आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली। सुरेश ने बताया कि उनके तीन पुत्र हैं, करण उनका सबसे छोटा बेटा था।

संगरूर के थाना सदर के एसएचओ गुरप्रीत सिंह हांडा ने कहा कि पुलिस मामले में परिवार के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई करेगी। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Exit mobile version