India Ground Report

Chandigarh : गगनजीत भुल्लर ने रचा इतिहास, बने पहले आईजीपीएल इनविटेशनल चैंपियन

चंडीगढ़ : (Chandigarh) लगभग दो दशक के अनुभव, शुरुआती ईगल और अंतिम चरण में शानदार बर्डी की बदौलत गगनजीत भुल्लर (Gaganjeet Bhullar) ने 2-अंडर 70 का स्कोर किया और इतिहास रचते हुए पहले आईजीपीएल इनविटेशनल चैंपियन (first IGPL Invitational champion) बने।

11 एशियन टूर खिताब जीत चुके भुल्लर ने तीन राउंड में 70-71-70 का कार्ड बनाया और कुल 5-अंडर स्कोर के साथ दो शॉट की बढ़त से खिताब अपने नाम किया। उन्होंने चंडीगढ़ गोल्फ क्लब (Chandigarh Golf Club) में हुए इस मुकाबले में एम. धर्मा को पीछे छोड़ा। भुल्लर ने जीत के बाद कहा, “यह जीत इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी। कई और आईजीपीएल चैंपियन आगे आएंगे, लेकिन पहला हमेशा मैं रहूंगा।”

इस जीत के साथ भुल्लर ने 22.50 लाख रुपये की इनामी राशि हासिल की। उपविजेता रहे धर्मा को 15 लाख रुपये मिले, जबकि वीर गणपति, कार्तिक शर्मा और शौर्य बीनू ने लगभग 8.7-8.7 लाख रुपये साझा किए।

धर्मा ने अंतिम राउंड में शानदार बैक नाइन खेला और कुल 70-75-68 का स्कोर किया, लेकिन शुरुआती नौ में दो बोगी ने उन्हें पीछे कर दिया। वहीं, डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के खिलाड़ी वीर गणपति (72-72-70), कार्तिक शर्मा (73-73-68) और शौर्य बीनू (69-72-73) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

अनुभवी कपिल कुमार और युवा नील जॉली (Kapil Kumar and young Neil Jolly) संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे। केवल सात खिलाड़ी ही पूरे टूर्नामेंट में अंडर पार स्कोर बना सके। महिला खिलाड़ियों में वापसी कर रहीं जहान्वी बक्षी (Jahnvi Bakshi) ने 73-71-75 के स्कोर के साथ 19वां स्थान हासिल किया और वे शीर्ष महिला खिलाड़ी रहीं।

आईजीपीएल के सीईओ उत्तम सिंह मुंडी (IGPL CEO Uttam Singh Mundi) ने कहा, “आईजीपीएल को हम गोल्फ का नया युग कहते हैं और यह अब शुरू हो चुका है। गगनजीत इसके उपयुक्त विजेता हैं और युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देंगे।”

भुल्लर ने कहा, “पहले आईजीपीएल चैंपियन बनकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। यह टूर युवा खिलाड़ियों, महिला खिलाड़ियों और शौकिया खिलाड़ियों को एक मंच पर लाता है। मैं चाहता हूं कि नए खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करें।”

अगला आईजीपीएल टूर्नामेंट (IGPL tournament) 17 से 19 सितम्बर 2025 तक ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन्स में खेला जाएगा।

Exit mobile version