India Ground Report

Chandigarh : पंजाब विधानसभा का पांचवा सत्र 28 नवंबर से

मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया फैसला
चंडीगढ़ : (Chandigarh)
पंजाब सरकार ने आगामी 28 नवंबर को विधानसभा का सत्र बुलाने का फैसला किया है। सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इससे पहले पंजाब सरकार ने अक्टूबर माह के दौरान सत्र बुलाया गया था, लेकिन राज्यपाल ने उसे असंवैधानिक करार दिए जाने के बाद दो दिवसीय सत्र को एक दिन में ही खत्म कर दिया गया। इसके बाद पंजाब सरकार राज्यपाल के फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट गई थी।

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राज्यपाल की टिप्पणी को खारिज किए जाने के बाद पंजाब सरकार ने अब सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि 28 व 29 नवंबर को दो दिन के लिए सत्र का आयोजन किया जाएगा। 16वीं विधानसभा का यहा पांचवा सत्र होगा। सत्र की शुरुआत 28 नवंबर को दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने से होगी और इस दो दिवसीय सत्र के कामकाज का फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी जल्द ही जारी करेगी।

Exit mobile version