चंडीगढ़ : (Chandigarh) पंजाब सरकार ने लोक सेवा आयोग की सिफारिश पर लाॅरेंस बिश्नोई का जेल (Lawrence Bishnoi in jail) में इंटरव्यू करवाने के मामले में डीएसपी गुरशेर सिंह को नौकरी से बर्खास्त (dismiss DSP Gursher Singh) करने का आदेश जारी कर दिया। राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने गुरुवार की रात यह आदेश जारी किया।
दरअसल, पंजाब में लोक गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (murder of folk singer Sidhu Moosewala in Punjab) के बाद पंजाब पुलिस लाॅरेंस बिश्नोई को रिमांड पर लेकर आई थी। रिमांड की अवधि के दौरान खरड़ में एक टीवी चैनल ने लाॅरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू किया गया था। यह इंटरव्यू करवाने का आरोप डीएसपी गुरशेर सिंह पर लगा था। लंबी जांच व हाई कोर्ट के आदेशों के बाद पंजाब सरकार ने करीब दो माह पहले लोक सेवा आयोग को गुरशेर सिंह की बर्खास्गी के लिए सिफारिश की थी। बाद में लोक सेवा आयोग की स्वीकृति मिलने के बाद गृह विभाग पंजाब ने गुरुवार की रात गुरशेर सिंह को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश जारी दिया।