India Ground Report

Chandigarh : बस चलाते समय चालक नहीं सुनेगा फोन, परिचालक के पास कराना होगा जमा

विभाग मिलते ही एक्शन में आए परिवहन मंत्री

चंडीगढ़ : हरियाणा के परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल विभाग आवंटित होने के कुछ घंटे बाद ही एक्शन में आ गए। असीम गोयल शनिवार को अंबाला शहर से हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर चंडीगढ़ में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे। बस में सफर के दौरान परिवहन मंत्री ने रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए यात्रियों से फीडबैक लिया।

इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि बस चलाने के दौरान चालक फोन नहीं सुनेगा। चालक द्वारा फोन परिचालक को दिया जाएगा। बस चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। परिवहन मंत्री ने फर्स्ट एड बॉक्स को भी जांचा। सफर के दौरान परिवहन मंत्री ने यात्रियों से बातचीत की और रोडवेज को बेहतर बनाने की फीडबैक ली। यात्रियों ने सुझाव दिया कि बसों की संख्या बढ़ाई जाए और निर्धारित स्थानों पर बसों का ठहराव अनिवार्य हो।

यात्रा के दौरान परिचालक से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री ने निर्देश दिए कि बस चलाते समय चालक फोन नहीं सुनेगा। उसका फोन परिचालक के पास रहेगा। इसके साथ ही बस की सुरक्षा को लेकर लगाए जाने वाले सभी उपकरण होने चाहिए। इनमें फायर यंत्र सहित फर्स्ट एड बॉक्स और पानी इत्यादी की सुविधा मुहैया करवाई जाए।

परिवहन मंत्री ने सफर के दौरान देखा कि बस चालक द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाई गई है और न ही बस में सीट बेल्ट कहीं दिखाई दी। उन्होंने निर्देश दिए कि सफर के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य है और इसे लगाकर ही बस संचालन किया जाए।

Exit mobile version