India Ground Report

Chandigarh: यमुनानगर शराब कांड में डीजीपी ने एसपी से मांगी रिपोर्ट

प्रदेश भर में अभियान चलाकर दर्ज किए दो सौ मामले

चंडीगढ़:(Chandigarh) यमुनानगर में हुए जहरीली शराब कांड में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने यमुनानगर व अंबाला के एसपी से स्टेटस रिपोर्ट मांग ली है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि पिछले 10 सालों में अवैध शराब का सेवन करने से होने वाली मृत्यु के सभी अभियोगों को चिन्हित अपराध में शामिल करने के निर्देश दिए ताकि इनका शीघ्र निपटारा करवाकर दोषियों को सजा दिलवाई जा सके। ऐसे मामलो में संलिप्त अपराधी ,जो वर्तमान में जेल से बाहर है, उन पर कडी निगरानी रख कर उनकी मौजूदा गतिविधियों का पता लगाया जाए। इसके साथ ही ऐसे अपराधी जो बार-बार इस प्रकार का अपराध करते है उनकी हिस्ट्री शीट खोली जाए।

कपूर ने पुलिस अधीक्षक यमुनानगर को आदेश दिये कि हाल ही में घटित ज़हरीली शराब की घटना की गहराई से जांच की जाए एवं इसमें संलिप्त सभी दोषियों का पता लगाकर शीघ्र अति शीघ्र उन्हें गिरफतार किया जाये। सभी पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिये गये है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशनो से तालमेल स्थापित करके यह सुनिश्चित किया जाए कि यदि किसी अस्पताल में संदिग्ध/ अप्राकृतिक मौत या घटना का कोई मामला उनके पास आता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी जाए ताकि समय रहते पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

इसी कड़ी में हरियाणा पुलिस ने शनिवार को दिनभर सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर शराब की अवैध ब्रिकी/खुर्दो के विरूद्ध कार्रवाई की। जिस दौरान पूरे प्रदेश में कुल 203 अभियोग अंकित करके 194 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया। इसके साथ ही 5521 बोतल देसी शराब , 48 बोतल अंग्रेज़ी शराब , 1440 लीटर लाहन तथा 183 बोतल कच्ची शराब बरामद की गई।

Exit mobile version