India Ground Report

Chandigarh : पंजाब में मुख्तार अंसारी को कांग्रेस सरकार ने दी वीआईपी सुविधाएं: मान

सीएम ने वकीलों पर हुए 55 लाख खर्च की फाइल लौटाई

48 बार वारंट जारी होने के बावजूद कांग्रेस सरकार ने पेश नहीं किया

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल में सुख-सुविधाएं देने के लिए सरकारी ख़जाने में से 55 लाख रुपये की अदायगी करने संबंधी फाइल लौटा दी है।

मुख्यमंत्री ने इसको लोगों के पैसे की अंधाधुंध लूट बताते हुए कहा कि ऐसा बर्ताव किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस ख़तरनाक अपराधी को रोपड़ जेल में सुख-सुविधाएं दिए जाने के बारे में तो पिछली सरकारें ही भली-भाँति जानती होंगी। भगवंत मान ने कहा कि आरामदायक रहन सहन सुनिश्चित करने के साथ पिछली सरकार ने इस बात को भी यकीनी बनाया कि इस ख़ौफ़नाक अपराधी को जेल में किसी किस्म की मुश्किल का सामना न करना पड़े और उसका कानूनी तौर पर बचाव किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सत्ताधारियों का इस अपराधी पर मेहरबान होने की हकीकत का पता इस तथ्य से लग जाता है कि उसके खि़लाफ़ 48 वारंट जारी हुए परन्तु उस समय की सरकार ने इसकी कोई परवाह न करते हुए उसे पेश नहीं किया। उन्होंने कहा कि यह कितना आश्चर्यजनक है कि उस मौके की सरकार ने रोपड़ जेल में बंद इस अपराधी के हितों की रक्षा के लिए टैक्स भरने वाले लोगों के 55 लाख रुपये ख़र्च कर दिए। भगवंत मान ने कहा कि लोगों के पैसे की यह अंधाधुंध लूट पूरी तरह ग़ैर-वाजिब है और उन्होंने इससे संबंधित फाइल विभाग को वापस भेज दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि करदाताओं के पैसे की लूट को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार यह गलत फ़ैसला लेने वाले तत्कालीन मंत्रियों से यह रकम वसूलने पर विचार कर रही है। भगवंत मान ने कहा कि इस घृणित कार्य में शामिल हर व्यक्ति को इस गुनाह के लिए जवाबदेह बनाया जायेगा।

Exit mobile version