India Ground Report

Chandigarh : हरियाणा में निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने संबंधी कांग्रेस की मांग खारिज

चंडीगढ़ : (Chandigarh) हरियाणा राज्य निर्वाचन आयाेग (Haryana State Election Commission) ने निकाय के चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जाने को लेकर कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया है। आयाेग ने साफ कर दिया कि राज्य में निकाय चुनाव ईवीएम के माध्यम से ही कराए जाएंगे।

मंगलवार काे निर्वाचन आयोग ने हरियाणा कांग्रेस को इस संबंध में अपना जवाब भेज दिया है। इसके बाद यह साफ हो गया है कि हरियाणा में निकट भविष्य में होने वाले निकाय चुनाव ईवीएम के माध्यम से ही करवाए जाएंगे।

दरअसल, सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का शिष्टमंडल राज्य निर्वाचन आयोग से मिला और ईवीएम की बजाए बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की थी। इस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस की इस मांग को खारिज करते हुए विस्तृत जवाब पार्टी को भेज दिया है।

निर्वाचन आयोग ने अपने जवाब में ईवीएम के फायदे गिनवाते हुए इससे होने वाले चुनाव में पारदर्शिता का हवाला दिया है। इस जवाब में कांग्रेस की मांग को अव्यावहारिक बताया गया है। प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे समय में इस तरह की मांग पूरी तरह से आधारहीन व अव्यावहारिक है। निर्वाचन आयोग ने अपने जवाब में कई तरह के तर्क देकर कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया है। जिससे साफ हो गया है कि प्रदेश में निकाय चुनाव ईवीएम के माध्यम से ही होंगे।

Exit mobile version