India Ground Report

Chandigarh: अंबाला में सेना ने बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला

चंडीगढ़:(Chandigarh) बारिश के बाद अंबाला में बाढ़ व जलभराव से सबसे खतरनाक स्थिति पैदा हो गई है। अंबाला शहर की कपड़ा मार्केट में जहां करोड़ों का नुकसान हुआ है, वहीं अंबाला छावनी में टांगरी नदी के किनारे पर बसी कालोनियों में कई-कई फुट पानी भर गया। इन इलाकों में फंसे लोगों को सेना के जवानों ने सोमवार को पूरी रात कश्तियों में घरों से बाहर निकाला।

अंबाला छावनी के महेश नगर, टांगरी कालोनी, डिफैंस कालोनी, जगाधरी रोड, सदर बाजार इलाकों पानी भर गया। सेना के जवान लगातार यहां के लोगों को कश्तियों की मदद से घरों से बाहर निकाल रहे हैं। उधर, अंबाला शहर में उत्तरी भारत की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट भी पानी में डूब गया है। कपड़ा मार्केट में पानी भरने से दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अंबाला जिला प्रशासन तथा सेना द्वारा यहां शिविर लगाकर लोगों को राहत सामग्री देने के साथ-साथ उनका सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

Exit mobile version