पंजाब पुलिस ने छह दिन के रिमांड पर लिया
चंडीगढ़ : (Chandigarh) पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय सेना के एक जवान को जम्मू-कश्मीर के जिला बारामूला के उरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन को पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की तरफ से अंजाम दिया गया है। आरोपित की पहचान देविंदर सिंह, निवासी गांव निहालगढ़, शादीहारी, जिला संगरूर के रूप में हुई है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव (Punjab Police Director General Gaurav Yadav) ने बुधवार को बताया कि यह गिरफ्तारी पहले काबू किए गए पूर्व फौजी गुरप्रीत सिंह उर्फ फौजी से पूछताछ के आधार पर की गई। वह सेना से जुड़ी गुप्त जानकारियां आईएसआई से जुड़े लोगों को देता था।
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल कुछ दिन पहले एक पूर्व फौजी को फिरोजपुर जेल प्रोडक्शन वांरट पर लाई थी। जब उससे पूछताछ हुई तो उसने कबूला था कि उसका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लोगों से संपर्क है। साथ ही वह उनके साथ सेना से जुड़ी जानकारियां शेयर करता है। उसने बताया था कि वह सेना में कई जगह रहा है। इसके बाद अब यह गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद जब जांच आगे बढ़ी तो यह गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस के अनुसार देविंदर से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह और गुरप्रीत दोनों वर्ष 2017 में एक-दूसरे के संपर्क में आए थे, जब वे दोनों पुणे स्थित सेना प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रहे थे और तब से एक-दूसरे को जानते हैं। उन्होंने सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में अपनी सेवा के दौरान विभिन्न सैन्य कार्यों में एक साथ काम किया है। सर्विस के दौरान दोनों को सेना की गोपनीय सामग्री वाले दस्तावेज प्राप्त हुए, जिन्हें गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी उर्फ फौजी ने पाकिस्तान की आईएसआई को लीक कर दिया।
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की एआईजी रवजोत ग्रेवाल (State Special Operations Cell AIG Ravjot Grewal) ने कहा कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। अब दोनों आरोपितों से पूछताछ की जाएगी। आरोपित को आज अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे छह दिन के रिमांड पर भेजा है। अरोपित को निशानदेही के लिए बाहर अन्य शहरों में ले जाया जाएगा