India Ground Report

Chandigarh : दरबार साहिब में नतमस्तक हुए अनुपम खेर

चंडीगढ़ : एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पंजाब आए अभिनेता अनुपम खेर शुक्रवार को दरबार साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। अनुपम खेर इन दिनों अमृतसर में हैं और अपने जीवन के 540वें प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने बीती रात अटारी-बाघा बार्डर पर जाकर सेना के जवानों व अधिकारियों के साथ खाना भी खाया।

अनुपम खेर ने बताया कि वह जब भी अमृतसर आते हैं, उन्हें दरबार साहिब आना ही होता है। यहां वह कोई सिक्योरिटी नहीं लेकर आते, क्योंकि उन्हें महसूस होता है कि यहां जो भी लोग हैं, उनकी सुरक्षा के लिए ही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार व देश की शांति के लिए भी दुआ मांगी है।

अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने अपने 540वें प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। कैलोरी एक कनाडाई फिल्म है, जिसकी शूटिंग अमृतसर और मॉन्ट्रियल में होगी। इस मानवीय त्रासदी की पटकथा ने मेरे दिल को गहराई तक छू लिया।

Exit mobile version