India Ground Report

Chandigarh : अमृतपाल की पत्नी के विदेश जाने पर रोक, हवाई अड्डे पर तीन घंटे हुई पूछताछ

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने “वारिस पंजाब दे” के मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर से गुरुवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर करीब तीन घंटे तक पूछताछ करने के बाद उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी है। अमृतपाल की पत्नी पैतृक गांव जल्लूखेड़ा में ही रहेंगी और पुलिस को सूचित किए बगैर कहीं नहीं जाएंगी। सुरक्षा की दृष्टि से जल्लूखेड़ा में पुलिस कर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है।

अमृतपाल ने भारत आने के बाद इस साल दस फरवरी को जल्लूपुर खेड़ा में किरणदीप कौर के साथ शादी रचाई थी। किरणदीप कौर यूके की नागरिक हैं। वह मूलरूप से जालंधर के कुलारां गांव की हैं। कुछ समय पहले उनका परिवार यूके में बस गया था। किरणदीप एनआरआई हैं। उन पर भी ब्रिटेन में बब्बर खालसा से संबंध होने और फंडिंग के आरोप लगे हैं। किरणदीप ने हाल ही में दावा किया था कि वह भारत में कानूनी तौर पर रह रही हैं। यहां वह 180 दिन रह सकती हैं। अमृतपाल की फरारी के बाद पुलिस ने किरणदीप के साथ पूछताछ भी की थी।

इसी दौरान गुरुवार को सुबह करीब 11.30 बजे किरणदीप कौर अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचीं। यहां से वह बर्मिंघम की फ्लाइट पकड़ना चाहती थीं। अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। किरणदीप ने इमिग्रेशन अफसरों को कहा कि वह माता-पिता से मिलने जा रही हैं। उनके खिलाफ भारत में कोई केस भी दर्ज नहीं है।

इसी दौरान पुलिस ने किरणदीप कौर को हवाई अड्डे पर ही रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी। करीब तीन घंटे तक किरणदीप से पूछताछ की गई। इसी दौरान दोपहर ढाई बजे फ्लाइट रवाना हो गई। अधिकारियों ने किरणदीप की यात्रा को रद्द करके उन्हें वापस जल्लूपुर खेड़ा भेज दिया। यहां निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों को उनके घर के बाहर तैनात कर दिया गया है। किरणदीप कौर को निर्देश दिए गए हैं कि वह पुलिस को सूचित किए बगैर गांव से बाहर कहीं नहीं जाएंगी।

Exit mobile version