India Ground Report

Chandigarh: हरियाणा में सुबह नौ बजे तक 8.31 फीसदी मतदान

चंडीगढ़:(Chandigarh) हरियाणा में अभी तक मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह नौ बजे तक प्रदेश में 8.31 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य के ज्यादातर भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवार मतदाधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

उम्मीदवारों ने वोट डालने से पहले मंदिरों व गुरुद्वारों में जाकर पूजा अर्चना की। प्रदेश भर से मिली खबरों के अनुसार हिसार में नारनौंद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में बूथ नंबर 104 पर मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब हो गई। इसके चलते करीब 1 घंटे तक मतदान रुका रहा। इंजीनियरों ने ईवीएम को ठीक किया।

हिसार लोकसभा सीट से चुनावी रण में उतरा स्वर्गीय ताऊ देवीलाल का परिवार वोट डालने के लिए सिरसा पहुंचा। यहां चौधरी रणजीत सिंह चौटाला, नैना चौटाला, सुनैना चौटाला ने अपने-अपने परिवारिक सदस्यों के साथ वोट डाला। हिसार से जेजेपी की उम्मीदवार नैना चौटाला ने भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि वे मेरे चाचा ससुर हैं। पानीपत के बूथ नंबर 56 पर ईवीएम सुबह साढे सात बजे शुरू हुई। इस कारण यहां वोटिंग देरी से शुरू हुई।

रोहतक के मोहल्ला महाजन पड़ाव के लोगों ने बिजली की समस्या को लेकर रेलवे रोड पर जाम लगा दिया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वो वोट भी नहीं डालेंगे। पहले एक घंटे के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री समेत लगभग सभी भाजपा उम्मीदवार तथा नायब सरकार के मंत्री अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह नौ बजे तक अंबाला में 6.92 प्रतिशत, भिवानी-महेंद्रगढ़ में 10.26, फरीदाबाद में 5.46, गुरुग्राम में 6.20, हिसार में 7.44, करनाल में 9.29, कुरूक्षेत्र में 9.92, रोहतक में 10.22, सिरसा में 9.81 तथा सोनीपत में 9.33 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है।

Exit mobile version