India Ground Report

CHANDIGARH : अफगानिस्तान से 55 सिख एवं हिंदू शरणार्थी दिल्ली पहुंच रहे हैं : आप

चंडीगढ़ : अफगानिस्तान से 55 सिखों एवं हिंदुओं शरणार्थियों का एक दल रविवार की शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचेगा। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत सिंह साहनी ने यह जानकारी दी। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने इससे पहले शरणार्थियों के इस ‘अंतिम जत्थे’ का ई-वीजा मंजूर किया था। उनके स्वदेश आगमन को भारत और अफगानिस्तान दोनों सरकारों ने सुगम बनाया है। साहनी ने यहां एक बयान में कहा कि 38 वयस्कों और तीन शिशुओं समेत 17 बच्चों को लाने के लिये अमृतसर स्थित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक विशेष विमान की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा, ‘हम इस आखिरी जत्थे को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में थे, जो वहां फंसे हुए थे।’ उन्होंने कहा कि पश्चिम दिल्ली के अर्जुन नगर में स्थित गुरुद्वारे में एक शरणार्थियों का स्वागत करने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Exit mobile version