India Ground Report

Chandigarh : पंजाब के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हॉस्टल में जहरीला खाना खाने से 48 खिलाड़ियों की तबियत बिगड़ी

चंडीगढ़: (Chandigarh) पंजाब के मोहाली स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हॉस्टल में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां रहने वाले खिलाड़ी नाश्ता करने के कुछ समय बाद ही उलटियां करने लगे। खिलाड़ियों की तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।जानकारी के मुताबिक इन खिलाड़ियों ने सामान्य की भांति शनिवार की सुबह नाश्ते के वक्त दलिया खाया था, जिसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ गई। खिलाड़ियों के मुताबिक दलिया में छिपकली गिरी हुई थी, लेकिन अभी तक इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है।

सिविल अस्पताल मोहाली के डॉक्टरों के अनुसार खिलाड़ियों की हालत स्थिर है। इस बीच पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पूरे घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांग ली है।

Exit mobile version