India Ground Report

Champawat : 30.90 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

चंपावत : (Champawat)पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। लोहाघाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 30.90 ग्राम हैरोइन (स्मैक) बरामद की है। उसकी स्कूटी को सीज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस लगातार नशा तस्करों की कमर तोड़ रही है। अभियान के क्रम में आज बुधवार को लोहाघाट थाने की बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद पुलिस टीम के साथ देवराड़ी बैण्ड क्षेत्र में चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने सागर वर्मा पुत्र दीप चंद्र वर्मा निवासी ग्राम फरतोला (बाराकोट) थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत उम्र लगभग 25 वर्ष को रोका और चेकिंग की। उसके पास से 30.90 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। वह स्कूटी एक्टिवा संख्या UK03C/5046 में सवार था। सागर को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। आरोपी के खिलाफ धारा 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकत किया गया है। पुलिस टीम में बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद, एचसी वजीर चंद, एचसी मनोज बैरी एसओजी, कां0 संजीव कुमार, गोविंद सिंह, कांस्टेबल अशोक वर्मा एसओजी, कांस्टेबल विनोद जोशी सर्विलांस सैल चम्पावत शामिल रहे।

Exit mobile version