India Ground Report

कारण

दु:ख जब तक हृदय में था
था बर्फ़ की तरह
पिघला तो उमड़ा आंसू बनकर
गिरा तो जल की तरह मिट्टी में
रिस गया भीतर बीज तक
बीज से फूल तक
यह जो फूल खिला है टहनी पर
इसे देखकर क्या तुम कह सकते हो
कि इसके जन्म का कारण
एक दु:ख था?

एकांत श्रीवास्तव
चर्चित कवि। प्रमुख कृतियां: मिट्टी से कहूंगा धन्यवाद, अन्न हैं मेरे शब्द.

Exit mobile version