India Ground Report

Caracas : किसी भी अमेरिकी हमले का मुकाबला करने के लिए तैयार- वेनेज़ुएला

काराकास : (Caracas) वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Venezuelan President Nicolas Maduro) ने ऐलान किया है कि उनके देश के पास रूस निर्मित 5,000 सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें हैं, जिससे वह किसी भी अमेरिकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। बुधवार काे एक स्थानीय टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में मादुरो ने यह दावा किया।

उल्लेखनीय है कि मादुराें का यह बयान उस समय आया है जबकि अमेरिकी सेनाएं वेनेजुएला में नावाें पर कथित ताैर पर मादक पदार्थ की तस्करी का संदेह बताकर बमबारी करती रहती हैं।

मादुरो ने टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि हमारे पास रूस निर्मित 5000 इग्ला एस मिसाइलें (5,000 Russian-made Igla S missiles) हैं, जो वेनेजुएला की शांति और आजादी की रक्षा करेंगी उन्होंने कहा कि हमारे पास किसी भी साम्राज्यवादी हमले का जवाब देने का सामर्थ्य है और हमारे देश की सेनाएं हमारी एक एक इंच भूमि की रक्षा करेंगी।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) मादुराे काे एक तानाशाह मानते हैं, जाे मानवाधिकाराें का उल्लंघन करने के साथ ही अमेरिकी हिताें के खिलाफ काम करता है। ट्रंप प्रशासन मादुराे शासन काे मादक पदार्थाें की तस्करी से जाेड़कर देखता है और ट्रंप मादुराे काे ‘ड्रग लार्ड’ (drug lord) कहते हैँ। हाल के समय में अमेरिकी सेनाएं कई बार वेनेजुएला की उन कई नावाें पर बमबारी कर चुकी हैं जिन पर मादक पदार्थ हाेने का अंदेशा था। हालांकि अमेरिका ने इस बाबत अभी तक काेई प्रमाण नहीं दिए हैं।

Exit mobile version