
संदिग्धों की जांच को चला अभियान, वाहनों की ली गई तलाशी

मोहर्रम पर्व के मद्देनजर पूरे जनपद में चलाया गया अभियान, अफसरों ने पैदल भ्रमण कर आमजन से किया संवाद

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (bhadohi) मोहर्रम पर्व के मद्देनजर आज पुलिस अफसरों की टीम ने पूरे जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया। कानून और शांति व्यवस्था बने रखने के लिए अफसरों ने पैदल गश्त कर आमजन से संवाद किया। इस दौरान संदिग्ध लोगों की चेकिंग करते हुए वाहनों की भी तलाशी ली गई।
सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों ने पुलिस टीम के साथ शनिवार को मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों का भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की गई। पैदल गश्त के दौरान ताजियादारों, अखाड़ा व मोहर्रम कमेटी के सदस्यों से वार्ता कर उन्हे शांतिपूर्ण माहौल में पर्वमनाने की अपील की गई।
इसके अलावा सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं, आमजन व व्यापारियों से आपसी प्रेम व सौहार्द, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। एसपी डा. अनिल कुमार ने कहा कि मोहर्रम व सावन के अंतिम सोमवार का पर्व सभी लोग आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं। पुलिस, प्रसासन आपके सहयोग के लिए हर समय तत्पर है। किसी भी तरह की समस्या और दिक्कत होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।