India Ground Report

Cachar : कछार में भारी मात्रा में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

कछार (असम) : (Cachar) कछार में भारी मात्रा में हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने आज तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37 पर सिलचर थाना क्षेत्र के चालचापरा में एक विशेष अभियान चलाया। एक आटोरिक्शा (एएस 11/3/4513) को रोका गया। गहन तलाशी लेने पर वाहन से 47 साबुन के डिब्बे में भरकर रखी गई 974 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसकी कीमत काले बाजार में पांच करोड़ रुपये है। यह हेरोइन पड़ोसी राज्य मिजोरम की राजधानी आइजोल से लाई जा रही थी।

इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान सिरुकुद्दीन लस्कर (24) के रूप में हुई है। उससे पूछताछ की जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस बरामदगी के लिए कछार पुलिस की सराहना की है।

Exit mobile version