India Ground Report

Karimganj: दस करोड़ रुपये की बर्मीज सुपारी जब्त, एक गिरफ्तार

करीमगंज:(Karimganj) जिले की बदरपुर पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त अभियान में 10 करोड़ रुपये की बर्मीज सुपारी जब्त की गई है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि बीएसएफ के खुफिया विभाग ने एक गुप्त सूचना के आधार पर करीमगंज के बदरपुर घाट इलाके में मिजोरम से गुवाहाटी की ओर जा रहे एक ट्रक (एनएल-01एडी-8938) की तलाशी ली और 335 बोरों में कुल 16907 किलोग्राम वजनी संदिग्ध बर्मीज सुपारी जब्त की। पुलिस ने बर्मीज सुपारी ले जा रहे ट्रक को जब्त कर लिया और शमशुद्दीन नामक एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version