India Ground Report

Burdwan : महाकुंभ यात्रा पर जाते समय सड़क दुर्घटना में दो की मौत, छह घायल

बर्दवान : (Burdwan) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh fair in Uttar Pradesh) मेले में जाते समय सड़क दुर्घटना में दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। दुर्घटना बुधवार रात करीब 11.35 बजे आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत चौरंगी चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर हुई।
मृतकों की पहचान शांतनु मुखर्जी (65) और शैलेन बनर्जी (60) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में शांतनु के बेटे सौरभ मुखर्जी, पत्नी मानसा मुखर्जी, पुत्रवधू अनन्या मुखर्जी, शैलेन की पत्नी रुम्पा बनर्जी, शैलेन की रिश्तेदार शिउली कर्मकार और कार चालक सोमनाथ शामिल हैं। इनमें से शिउली की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, बांकुड़ा के विष्णुपुर स्थित अयोध्या गांव के एक ही परिवार के आठ सदस्य लग्जरी कार से महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे। रास्ते में बर्दवान जिला अंतर्गत कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

कार के ड्राइवर सोमनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि कार 70-80 की स्पीड से जा रही थी। एक लॉरी ने हमारी कार को टक्कर मार दी। तभी हमारी कार एक खड़े कंटेनर से टकरा गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है।

Exit mobile version