India Ground Report

Brussels : जेलेंस्की ब्रुसेल्स में मिले नाटो महासचिव रुटे से, वायु रक्षा प्रणाली की मजबूती के लिए मांगी मदद

ब्रुसेल्स (बेल्जियम) : (Brussels) रूस से लंबे समय से युद्ध लड़ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की (Ukraine’s President Vladimir Zelensky) ने यहां उत्तरी अटलांटिक संधि संस्था (नाटो) के महासचिव मार्क रुटे से मुलाकत की। उन्होंने देश की वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करने में नाटो के सदस्य देशों से और अधिक सहयोग का आग्रह किया।

यूक्रेन की न्यूज एजेंसी ‘उक्रिनफॉर्म’ की आज की खबर के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस मुलाकात की सूचना टेलीग्राम पर साझा की। जेलेंस्की ने लिखा, ”नाटो महासचिव मार्क रुटे से यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करने और देश के लिए स्थायी शांति सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए ब्रुसेल्स में मुलाकात की।

जेलेंस्की ने कहा कि यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण रही। उन्होंने बैठक में हिस्सा लेने वाले नाटो महासचिव और सभी भागीदारों का आभार व्यक्त किया। इस मुलाकात पर यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि मार्क रुटे ने जेलेंस्की से यूक्रेन की अर्थव्यवस्था पर भी चर्चा की। उन्होंने हथियारों की खरीद में डेनमार्क और लिथुआनिया की नीति का इशारा किया। राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार ब्रुसेल्स में जेलेंस्की की फ्रांस के राष्ट्रपति से भी मुलाकात हुई।

Exit mobile version