India Ground Report

BMC elections : 189 आपत्तियों व सुझावों पर सुनवाई

Maharashtra : मुंबई मनपा चुनाव (Mumbai Municipal Corporation elections) को लेकर सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। वार्ड रचना को लेकर जनता से मंगाई गई आपत्तियों और सुझावों पर सुनवाई शुरू हो गई है। बुधवार को पहले दिन 189 आपत्तियों व सुझावों पर सुनवाई की गई।

राज्य सरकार के प्राधिकृत अधिकारी इकबाल सिंह चहल (chairmanship of Iqbal Singh Chahal) की अध्यक्षता में बुधवार से यशवंतराव चव्हाण (Yashwantrao Chavan) केंद्र में आपत्तियों व सुझावों पर सुनवाई शुरू की गई है। यह सुनवाई गुरुवार और शुक्रवार को भी होगी। बीएमसी चुनाव के लिए वार्डों के भौगोलिक सीमांकन के लिए 22 अगस्त 2025 को अधिसूचना जारी की गई थी। इस पर 22 अगस्त 2025 से 4 सितंबर 2025 तक नागरिकों से आपत्तियां और सुझाव मंगाए गए थे।

ड्राफ्ट संरचना के संबंध में प्राप्त सुझावों और आपत्तियों में से पहले दिन 189 सुझावों और आपत्तियों पर सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी (BMC Commissioner Bhushan Gagrani) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मनपा प्रशासन ने नागरिकों से भेजे गए अधिसूचना पत्रों के अनुसार सुनवाई में उपस्थित होने की अपील की है।

Exit mobile version