India Ground Report

Birmingham Test: गिल का ऐतिहासिक शतक, जायसवाल और जडेजा की धमक से इंग्लैंड पर भारी भारत

पहले दिन स्टंप्स तक भारत 310/5, शुभमन गिल 114 और रवींद्र जडेजा 41* रन बनाकर क्रीज पर डटे
बर्मिंघम : (Birmingham)
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला। कप्तान शुभमन गिल (Captain Shubman Gill) ने शानदार शतक (114*) जड़कर एक बार फिर अपने नेतृत्व को मजबूती दी, जबकि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की 87 रनों की आक्रामक पारी ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए हैं।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल (Yashasvi Jaiswal and KL Rahul) ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन लीड्स टेस्ट के हीरो राहुल इस बार सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

करुण नायर (Karun Nair) को नंबर-3 पर मौका मिला, जिन्होंने 31 रनों की अहम पारी खेली, जबकि जायसवाल के साथ 80 रनों की साझेदारी की। यशस्वी ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 87 रन बनाए और इंग्लिश गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए तेजी से रन बटोरे, लेकिन वह 25 रन बनाकर आउट हो गए। युवा नितीश कुमार रेड्डी (Young Nitish Kumar Reddy) को भी मौका मिला, लेकिन वह सिर्फ 01 रन बनाकर चलते बने।

फिर पांचवां विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा (Shubman Gill and Ravindra Jadeja) ने भारतीय पारी को स्थिरता दिलाई। दोनों के बीच अब तक 99 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। कप्तान गिल जहां शानदार फॉर्म में हैं, वहीं जडेजा ने भी धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया है। गिल 114 रन और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके हैं, जबकि ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और शोएब बशीर (Brydon Carse, Ben Stokes and Shoaib Bashir) को एक-एक सफलता मिली। हालांकि, इंग्लिश गेंदबाजों को आखिरी सत्र में गिल और जडेजा की साझेदारी ने थका दिया।

Exit mobile version