
Birmingham: विला को हराकर सिटी के बराबर पहुंचा लिवरपूल

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
बर्मिंघम: (Birmingham) लिवरपूल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद एस्टोन विला को 2 . 1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) में खिताबी दौड़ को रोमांचक बनाये रखा है ।
लिवरपूल के लिये विजयी गोल 65वें मिनट में सादियो माने ने हेडर पर किया । अब इस जीत के बाद जर्गेन क्लोप (Jurgen Klopp) की टीम अंकों के मामले में मैनचेस्टर सिटी की बराबरी पर है ।
सिटी बेहतर गोल औसत के आधार पर अभी भी शीर्ष पर है । गत चैम्पियन टीम को अगला मैच बुधवार को वोल्वरहैम्पटन से खेलना है जिसके बाद दोनों टीमों को दो दो मैच और खेलने होंगे ।
लिवरपूल अपना अगला लीग मैच साउथम्पटन में खेलेगी । इसके पहले सिटी को वोल्व्स और वेस्ट हैम से खेलना है ।