India Ground Report

Bijnor: जनौर में शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या

बिजनौर:(Bijnor) नहटौर थाना क्षेत्र (Nahtaur police station area) के गांव सलेमपुर में शुक्रवार की देर रात घर में सो रहे शिक्षामित्र की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

नहटौर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में रहने वाले शिक्षा मित्र रानू शुक्रवार की देरशाम को खाना-पीना खाने के बाद कमरे में सो रहे थे। रात एक बजे कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो दूसरे कमरे में सो रहे घरवाले बाहर निकले। कुछ लोग रानू के कमरे से भागते हुए नजर आये। परिजन युवकों को पकड़ने की बजाए कमरे में पहुंचे तो देखा कि रानू का शव खून से लतपथ हालत में पड़ा हुआ है। परिवार के लोग रानू को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। रानू की हत्या की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version