India Ground Report

Bijapur : जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी !

बीजापुर:(Bijapur) जिले के भोपालपट्टनम थाना अंतर्गत रामपुरम इलाके (Rampur area under Bhopalpatnam police station) में स्थित सी ए एफ कैंप में एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है । गंभीर रूप से घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है।इस घटना की पुष्टि सहायक सेनानी 15 वीं बटालियन बीजापुर के डी.पी. बड़ा ने की है।

मिली जानकारी के अनुसार, कैंप रामपुरम के जवान मनोज दिनकर, निवासी ग्राम भोगांव जिला जांजगीर हालात गंभीर है।जवान मनोज दिनकर ने खुद को गोली क्यों मारी अभी तक इसका पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कंपनी के आलाअधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे हुए हैं।

Exit mobile version