India Ground Report

Bidar: कर्नाटक : बीदर में ऑटो रिक्शा-ट्रक की टक्कर में सात महिलाओं की मौत, 11 घायल

Bidar

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
बीदर:(Bidar)
बीदर में चिट्टागुप्पा तालुक के एक गांव में शुक्रवार देर रात एक ऑटो रिक्शा और ट्रक (an auto rickshaw and truck) के बीच आमने-सामने की टक्कर में सात महिलाओं की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गए।

ये महिलाएं मजदूर थीं और काम के बाद ऑटो रिक्शा (Auto rickshaw) से घर लौट रही थीं। ऑटो रिक्शा की बरमालखेडा सरकारी स्कूल के समीप ट्रक से टक्कर हो गयी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34), ईश्वरम्मा (55) और रुक्मणि बाई (60) के तौर पर हुई है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए 11 लोगों में दोनों वाहन के चालक भी शामिल हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर है। मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version