India Ground Report

Bhubaneswar: ओडिशा में मंत्रिमंडल विस्तार आज सुबह 9ः50 बजे

भुवनेश्वर: (Bhubaneswar) नवीन पटनायक मंत्रिमंडल का आज (सोमवार) विस्तार होगा । सुबह 9ः50 बजे लोकसेवा भवन के सम्मेलन कक्ष में राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल नए मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराएंगे । विक्रम केशरी आरुख, सारदा नायक और सुदाम मारांडी का शपथ लेना तय माना जा रहा है ।

प्रोटोकाल के मुताबक सुबह 9ः25 बजे तक सम्मेलन कक्ष में अतिथि अपना स्थान ग्रहण करेंगे। 9ः45 बजे राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे । 9ः50 बजे मुख्य सचिव राज्यपाल से अनुमति लेकर शपथ लेने वाले सदस्यों को बुलाएंगे। उन्हें राज्यपाल पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल रविवार शाम को भुवनेश्वर पहुंचे हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास की हत्या हो चुकी है। इसके अतिरिक्त मंत्री समीर रंजन दाश और मंत्री श्रीकांत साहू त्यागपत्र दे चुके हैं । इन रिक्त स्थानों को आज भरा जाएगा। विधानसभा उपाध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख भी कुछ दिन पूर्व अपने पद से त्यागपत्र दे चुके हैं । कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें मंत्री बनाया जा सकता है।

Exit mobile version