India Ground Report

Bhopal : बैटरी के शॉर्ट सर्किट से लगी थी वन्दे भारत एक्सप्रेस के कोच में आग

भोपाल : गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वन्दे भारत एक्सप्रेस के बैटरी बॉक्स में 17 जुलाई को बीना स्टेशन के समीप आग लग गई थी। इसकी जांच के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। इसके अनुसार बैटरी के शॉर्ट सर्किट के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस में आग लगी थी।

वंदे भारत एक्सप्रेस में आग लगने की घटना की जांच के लिए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी द्वारा की गई गहन जांच में बैटरी बॉक्स से धुंआ उठने और आग लगने का कारण बैटरी में शार्ट सर्किट होना पाया गया। बैटरी वारंटी पीरियड में थी, जिसे मेधा कम्पनी द्वारा उसके स्थान पर दूसरी नई बैटरी लगाकर बदल दिया गया। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कमेटी द्वारा की गई अनुशंसाओं पर रेलवे द्वारा उचित स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। रेलवे की निगरानी में कम्पनी द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण/अनुरक्षण किया जायेगा। जांच के उपरांत मंडल द्वारा विस्तृत रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी गई है।

Exit mobile version