India Ground Report

Bhopal: कार्टून चैनल निकलोडियन के मोटू-पतलू आज गौरीघाट में करेंगे योग का प्रदर्शन

भोपाल:(Bhopal) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जबलपुर में आयोजित देश के मुख्य कार्यक्रम के पूर्व चल रही वातावरण निर्माण की गतिविधियों के अंतर्गत कार्टून चैनल निकलोडियन के मोटू और पतलू आज शाम 5ः30 बजे से गौरीघाट के उमाघाट में योग क्रियाओं का प्रदर्शन करेंगे।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. अर्चना मरावी ने बताया कि बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर मोटू और पतलू अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागी बनने के लिए मुंबई से जबलपुर आ चुके हैं। मोटू और पतलू गौरीघाट में योग का प्रदर्शन शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के सहयोग से करेंगे।

Exit mobile version