India Ground Report

Bhopal : हमीदिया, जेपी और एम्स में 50 से ज्यादा बेड रिजर्व

भोपाल:(Bhopal ) दीपावली पर पटाखे या अन्य कारणों से होने वाली अनहोनी से जूझने के लिए भोपाल में हॉस्पिटल अलर्ट है। हमीदिया, जेपी और एम्स में इलाज के लिए 50 से ज्यादा बेड रिजर्व किए गए हैं, ताकि पीड़ितों का तत्काल इलाज किया जा सके।

दीपोत्सव का पर्व उत्साह और खुशियों का त्योहार है, इस दौरान आतिशबाजी से या फिर अन्य कारणों से दुर्घनाएं होने की संभावनाओं को देखते हुए पीड़ितों को इलाज मुहैया कराने के लिए अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में 50 से ज्यादा बेड रिजर्व किए गए हैं। इसके साथ ही बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी, हड्डी रोग और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स को ऑन कॉल ड्यूटी के लिए अलर्ट पर रखा है। ताकि 12 नवंबर दीपावली के दिन अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो पीड़ित को जल्द इलाज मिल सके। हमीदिया अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. आशीष गोहिया के अनुसार एम्स भोपाल ने दीपावली के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें आतिशबाजी के दौरान सावधानी रखने और हादसा रोकने के लिए सुझाव दिए गए हैं।

Exit mobile version