India Ground Report

Bhopal: मंडला में आज मिलेट फूड फेस्टिवल, 40 स्टॉलों पर उपलब्ध रहेंगे स्वादिष्ट व्यंजन

कार्यक्रम में लाईव म्यूजिक, गेम्स एण्ड कल्चरल इवेंट्स भी होंगे

भोपाल: (Bhopal) शहर में कलेक्ट्रेट मार्ग (Mandla Millet) पर आज (Friday) शाम पांच बजे से मंडला मिलेट फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मिलेट्स के स्वादिस्ट व्यंजनों के 40 स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार आर्ट एंड हेंडीक्राफ्ट सामग्रियों के 10 स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिनमें स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान मास्टर सेफ के नाम पर कुकिंग कॉम्पीटीशन का आयोजन किया जाएगा. जिसके प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

जनसम्पर्क अधिकारी अनादि वर्मा ने बताया कि मंडला मिलेट फूड फेस्टिवल आयोजन जिला प्रशासन एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसमें ट्राइबल आर्ट भी प्रदर्शित किए जाएंगे। इस वर्ष विभिन्न प्रकार के खेलों को आयोजन में सम्मिलित किया गया है। कलेक्ट्रेट के सामने आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लाईव म्यूजिक, गेम्स एण्ड कल्चरल इवेंट्स भी होंगे। जिला प्रशासन द्वारा नगरवासियों से फूड फेस्टिवल में सहभागिता की अपील की गई है।

Exit mobile version