India Ground Report

Bhopal : जीएमसी में रोबोट से होगा घुटना एवं कूल्हे का प्रत्यारोपण: मंत्री सारंग

भोपाल : राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) देश का पहला शासकीय मेडिकल कॉलेज होगा, जिसमें हड्डी के ऑपरेशन के लिए रोबोट की स्थापना की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि हमीदिया अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में घुटना एवं कूल्हे के प्रत्यारोपण के लिए रोबोट की स्थापना जल्द होगी।

मंत्री सारंग बुधवार को मंत्रालय स्थित अपने प्रतिकक्ष में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के निर्माण कार्य की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त चिकित्सा शिक्षा गोपाल डांड़, अपर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा डॉ. पंकज जैन, लोक निर्माण विभाग पीआईयू के परियोजना संचालक जीपी मेहरा, गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन अरविंद राय एवं अधीक्षक आशीष गोहिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version