India Ground Report

Bhopal: एचयूटी के आतंकियों को आज न्यायालय में किया जाएगा पेश

भोपाल:(Bhopal) इस्लामिक संगठन हिब्ज-उत-तहरीर (HUT) के पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों की पुलिस रिमांड बुधवार (today) समाप्त हो रही है। इन सभी को आज पुन: न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। मध्य प्रदेश आतंक निरोधी स्कॉड (ATS) द्वारा भोपाल और हैदराबाद से पकड़े गए एचयूटी के 16 आतंकियों से पूछताछ में धर्मांतरण, आतंकी गतिविधियों और लव जिहाद के नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

इससे पहले 19 मई तक की रिमांड के बाद इनमें से 10 संदिग्ध आतंकियों को 24 मई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। जबकि छह संदिग्ध आतंकियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। इन 16 संदिग्ध आतंकियों में से आठ मतांतरित मुस्लिम हैं । अब तक ये लोग पांच लड़कियों और दो लड़कों का धर्म परिवर्तन करा चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की एटीएस ने एचयूटी के 16 संदिग्ध आतंकियों को नौ मई को गिरफ्तार किया था। इसमें 10 सदस्य भोपाल, एक छिंदवाड़ा और पांच तेलांगाना हैदराबाद से गिरफ्तार हुए थे। भोपाल और छिंदवाड़ा से गिरफ्तार आरोपियों के पास से एटीएस ने बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस, साहित्य बरामद किया था। एचयूटी के यह सदस्य युवाओं भड़काने का काम कर रहे थे।

मध्य प्रदेश एटीएस की कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब उत् तहरीर से जुड़े कई सदस्यों को पकड़ने की देश में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। मप्र पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ यूएपीए एवं अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीकृत किया है।

Exit mobile version