India Ground Report

Bhopal: ग्वालियर-चंबल अंचल में सबसे ज्यादा तनाव, कई उम्मीदवार नजरबंद

भोपाल: (Bhopal) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज (Friday) सुबह से हो रही वोटिंग के दौरान अभी तक सबसे ज्यादा तनाव ग्वालियर-चंबल अंचल में दिख रहा है। इस वजह से प्रशासन ने कई उम्मीदवारों को नजरबंद कर दिया है।

लहार विधानसभा क्षेत्र (Lahar assembly constituency) में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, भाजपा उम्मीदवार अंबरीश शर्मा और बसपा उम्मीदवार रसाल सिंह को एक रेस्टहाउस में नजरबंद कर दिया है। भिंड में अटेर से भाजपा उम्मीदवार अरविंद भदौरिया के अलावा कांग्रेस उम्मीदवार हेमंत कटारे और उनके बड़े भाई योगेश कटारे को सुरपुरा रोड पर जलपुरी में एक निजी गार्डन में नजरबंद किया गया है।

प्रशासन ने भिंड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह कुशवाह, बसपा उम्मीदवार संजू कुशवाह व कांग्रेस उम्मीदवार राकेश चौधरी को तनाव की आशंका के चलते नजरबंद किया है। सभी को भिंड सर्किट हाउस में रखा गया है।

Exit mobile version