India Ground Report

Bhopal : जबलपुर-इटारसी के बीच पटरी से उतरा गार्ड का डिब्बा, 10 घंटे बंद रहा अप ट्रैक

भोपाल:(Bhopal ) जबलपुर और इटारसी के बीच शनिवार देर रात मालगाड़ी के गॉर्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया। इससे अप ट्रैक पूरी तरह बंद हो गया। इसके चलते कई गाड़ियों को डायवर्ट किया गया, वहीं वंदे भारत और जनशताब्दी समेत कुछ ट्रेनों को री शेड्यूल भी किया गया। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 9.30 बजे के बाद दोनों ट्रैक चालू कर दिए गए हैं।

जबलपुर मंडल के नरसिंहपुर-करेली के बीच अप लाइन पर इटारसी की ओर जा रही मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतरकर पलट गया। इससे जबलपुर से इटारसी जाने वाले अप लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह बंद हो गया। घटना शनिवार रात करीब 11.38 बजे की बताई जा रही है। इसके बाद अप ट्रैक पर यातायाता बंद कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया।

रेल यातायात बंद होने से कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए। कटनी, दमोह, भोपाल के रास्ते इटारसी भेजा जा रहा है। वहीं, कुछ ट्रेनों को जबलपुर से गोंदिया-नागपुर होकर चलाया जा रहा है। वंदे भारत, ओवर नाइट, नर्मदा एक्सप्रेस, गोदाम एक्सप्रेस को नरसिंहपुर, जबलपुर, श्रीधाम स्टेशन समेत अन्य स्टेशन पर रोका गया। ट्रैक बंद होने के कारण भोपाल जाने वाली वंदे भारत और जनशताब्दी एक्सप्रेस को री शेड्यूल किया गया। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ सूबेदारसिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9.30 दोनों ट्रैक चालू कर दिया गए हैं और रेल यातायात सामान्य हो गया है।

Exit mobile version