India Ground Report

Bhopal: वंदे भारत ट्रेन के कोच में बीना के पास लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

भोपाल:(Bhopal) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के एक कोच में सोमवार सुबह आग लग गई। बीना से पहले कुरवाई केथोरा के पास यह हादसा हुआ है। जैसे ही आग लगने का पता चला तुरंत ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। दमकल टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत (20171) सोमवार सुबह 5ः40 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। सुबह करीब 7ः10 बजे बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के सी-14 कोच में आग लग गई। ट्रेन में आग लगने की जानकारी लगते ही तुरंत उसे रोक दिया गया।

इस कोच में करीब 36 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के मुताबिक आग बैटरी से लगी। फिलहाल दमकल टीम मौके पर है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version