India Ground Report

Bhopal: आठवां अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव आज भोपाल में

भोपाल: (Bhopal) मध्यप्रदेश के बुद्धभूमि महाविहार मोनेस्ट्री, गोल्डन बुद्धा प्रतिमा, चुनाभट्टी कोलार रोड भोपाल में आज (Sunday) आठवां अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव (8th International Buddhist Festival) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें थाईलैंड, श्रीलंका, लाओस, भूटान, तिब्बत, बांग्लादेश, वियतनाम, अमेरिका एवं भारत के विभिन्न राज्य से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के बौद्ध धर्मगुरु शामिल होंगे।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो ने बताया कि बुद्धभूमि महाविहार उपासक संघ और मैत्रीय बुद्ध महाविहार उपासिका संघ के तत्वावधान में यह आयोजन हो रहा है। उन्होंने इस अति विशिष्ट आयोजन में सभी समाज के लोगों को कार्यक्रम में पधारने की धम्म अपील की है।

Exit mobile version