India Ground Report

Bhopal : उप राष्ट्रपति के दौरे के चलते दोपहर 1.30 बजे तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

भोपाल:(Bhopal ) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज भोपाल में हैं। उनके इस कार्यक्रम के चलते राजधानी में यातायात व्यवस्था दोपहर 1.30 बजे तक बदली रहेगी। यातायात पुलिस ने व्यवस्था में किए गए बदलावों को लेकर एडवायजरी जारी की है।

यातायात पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह से रात्रि 1.30 बजे तक इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगी। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैण्ड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर तिराहा, करौंद, बेस्टप्राईज तिराहा, जेपी नगर तिरहा से नादरा बस स्टैण्ड की ओर आ-जा सकेंगी।

इसी अवधि में सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन गांधी नगर तिराहा से लालघाटी, व्हीआईपी रोड़, रेतघाट, किलोल पार्क, रोशनपुरा चौराहे, पॉलिटेक्निक चौराहा, स्मार्ट रोड, भारत माता चौराहा, भदभदा रोड, सूरज नगर तिराहा, गोरे गांव रोड, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । नये शहर से प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

शुक्रवार सुबह 10.00 से 11.00 बजे तक गांधी नगर तिराहा से लालघाटी, व्हीआईपी रोड़, रेतघाट, किलोल पार्क, रोशनपुरा चैराहे, पॉलिटेक्निक चौराहा, स्मार्ट रोड, भारत माता चौराहा, भदभदा रोड, सूरज नगर तिराहा, गोरे गांव रोड, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय तक आवागमन के दौरान यातायात का दबाव अधिक रहेगा। नए भोपाल से पुराने भोपाल शहर जाने के लिए रोशनपुरा चौराहा से कन्ट्रोल रूम, लिलि चौराहा, काली मन्दिर तलैया से बुधवारा, मोती मस्जिद, रायल मार्केट एवं काली मन्दिर तलैया से भारत टॉकिज, हमीदिया रोड की ओर आवागमन कर सकेंगे।

Exit mobile version