India Ground Report

Bhopal: मप्र में कक्षा पांचवीं एवं आठवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम आज, राज्यमंत्री परमार करेंगे घोषित

भोपाल:(Bhopal) मध्य प्रदेश में कक्षा पांचवीं और आठवीं बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज (सोमवार) अपराह्न 12:30 बजे जारी किया जाएगा। प्रदेश के स्कूल शिक्षा (Independent Charge) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इन्दर सिंह परमार परिणाम को घोषित करेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा राजधानी भोपाल स्थित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परीक्षा परिणाम उद्घोषणा कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

राज्य शिक्षा केन्द्र संचालक धनराजू एस ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद विगत वर्ष मध्य प्रदेश की शासकीय शालाओं में कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा आयोजित की गई थी।

उसके बाद इस शैक्षणिक-सत्र 2022-23 में प्रदेश की समस्त शासकीय, अशासकीय शालाओं और मदरसों के कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया गया है, जिसमें लगभग 87 हजार शासकीय शाला, 24 हजार अशासकीय शाला और एक हजार से अधिक मदरसों के करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए । परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा के साथ ही परीक्षा का विश्लेषण सार भी प्रस्तुत किया जायेगा।

Exit mobile version